Tuesday, July 21, 2020

आपकी मुस्कराहट

आपकी  मुस्कराहट

आपकी मुस्कुराहटों के पीछे

कई गलियां है

हर गली से हम वाकिफ है

 

जब चेहरे पे मुस्कान हो

और अगर आप आंखे बंद करों तो

तो हर नुक्कड़ पे

आप अगर हमें देखते हों

 

तो जाहीर है

आप सिर्फ हमकोही चाहते हों

अगर आपको कोई और दिखता है

तो आपकी ख्वाईशें बहोत बड़ी है

 

जब जिंदगी  बड़ी लगने  लगे

और अपने छोटे

तो  ख्वाईशें तकलीफ देने लगती है

और तकलीफ गलती करने के लिए

मजबूर करती है


सब गलत सही लगने लगता है

और सही गलत

अब अगर कोई अपना प्यार भी करे

तो जिंदगी पे वार लगता है


अब फैसला आपका है

हम जो आपसे प्यार करते है

और वह जो आपको चूसना चाहता है

लेकिन गलत सही होता है

और हम सही में गलती कर बैठते है

 

गलती गलती है

एक न एक दिन पकड़ी जाती है

अब हम बवाल करते है

हमारी गलतियां हमें परेशान करती है


गलती मानना या फिर काफिर होना

अब भी फैसला आपका ही है

अब तो अपने परायें लगने लगते है

और पराया अपना

 

सब ऐसाही सोचते है

मैं भी अलग नहीं

लेकिन अगर मुझे अलग करना है

और अच्छा भी सच्चा भी

 

तो एक माफी तो बनती है

अगर मैं भी बवाल करूँ

तो ना जवाब है ना सवाल

मुझे गुस्से को ना और प्यार को हाँ  कहना है

 

बहोत मुश्किल है

खुद को इतना दबाना

की परबत ज़मीं बन जाये

और तूफ़ान भगवान्

 

बहोत मुश्किल है

आपकी मुस्कुराहटों के पीछे

कई गलियां है

हर गली से हम वाकिफ है


No comments:

Post a Comment