Wednesday, June 17, 2020

आखरी मौका the last chance to survive relationship

आखरी मौका 

आप हमसे दूर होके 
क्या हासील करोगे
हम तो आप मी ही बस 
पुरे ही समा गये है 

जन्नोचाहत कहाँ है 
दोनो हमको ही ढूंढना है 
क्या दूसरा कोई  काफिर
ये शतरंज में जीत रहा है ?

सोचोगी तुम जब ये 
आजकी हालात क्या है ?
तब समझोगी तुम ये 
की हम आपके ही है 

जाने कौन वह आपकी 
ज़िंदगी में झाँक रहा है 
हम जानते है की वह 
सिर्फ आपको जाँच रहा है 

अगर आप सच में हमारी है 
तो हमारा वादा आपसे ही है
के हम और हमारी मौत 
बस आपसे ही है 
बस आपसे ही है 

गलतियां काफी की है हमने 
मगर आप भी तो गलत थी 
अब एक आखरी मौक़ा है 
अब एक आखरी मौका है 

पुरानी बातों को छोडके 
फिर एक बार शुरू से शुरू करे 
फिर एक बार फिर से प्यार करे 
आप हम से और हम आपसे 
आप हमसे और हम आपसे 

अब आखरी बार ऐसे बिलगते है ना 
 की चाहे कोई भी हो आपका या हमारा 
कहेंगे छोड़ो प्यार को या फिर जिल्लत को 
हम अपनाएंगे अपने सबसे बड़े प्यार को 
अपने सबसे बड़े प्यार को 

यह विचार उनके लिए है जो ये सोचते है की अब कुछ नहीं हो सकता. जितना ही है तो हम जीतेंगे जो रिलेशनशीप में है. जिन्होंने रिलेशनशीप का कचरा किया है उनको सबक सिखाते है 
डॉ मंगेश वीरकर
9962416077